CUET PG 2022 Online Registration Common University Entrance Test-PG


CUET PG 2022 Online Registration- सीयूईटी-पीजी के लिए पंजीकरण शुरू, cuet.nta.nic.in पर 18 जून तक करें आवेदन
केंद्रीय विश्वविद्यालयो में स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन से पहल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) की तिथि घोषित कर दी गयी है।  गुरुवार को यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीशन कुमार ने इसकी जानकारी दी है।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी।  अभ्यर्थी CUET-PG के मेरिट स्कोर के आधार पर Post Graduate (PG) के विभिन्न प्रोग्राम में नामांकन ले सकते है। 

प्रोफेसर कुमार ने कहा किइस बार 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हो रहे है।  अब स्नातक के बाद स्नातकोत्तर कोर्स में भी नामांकन सीयूईटी-पीजी 2022 से होंगे।  छात्रों को नामांकन के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के आवेदन से निजात मिल जायेगी। एनटीए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो खुल गयी है। 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |

For more visit www.latestjobhub.in


 

Comments

Popular posts from this blog

UPSSSC PET Exam Center List 2022- Check UP PET Test City List District wise

UP Scholarship Application Form 2022, Pre & Post Matric Scholarship Online Form Last Date

BITSAT Admit Card 2021